बस्ती में भीषण सड़क हादसे के दौरान एक ही परिवार के कई लोगों ने दुनिया को कहा अलविदा, सीएम योगी ने जताया शोक

Published : Jun 16, 2022, 12:57 PM IST
 बस्ती में भीषण सड़क हादसे के दौरान एक ही परिवार के कई लोगों ने दुनिया को कहा अलविदा, सीएम योगी ने जताया शोक

सार

यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है।

बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस हादसे में सीएम योगी ने भी शोक जताया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सफेद रंग की कार काफी तेज़ गति से जा रही थी, अचानक ओवरटेक करने के चलते अपनी ही दिशा में जा रहे ट्रेलर के पीछे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके कार सवार मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया है। बता दें कि चालक सहित परिवार के तीन सदस्यों की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि बाबा, पोती और एक पोता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

सीएम योगी ने जताया शोक
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

यूपी में उद्रवियों पर हो रही कार्रवाई पर सांसद साक्षी महाराज बोले- पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!