बस्ती: जेल में पिटाई से बंदी की हुई मौत, प्रशासन ने जेल अधीक्षक को किया निलंबित, हत्या का मुकदमा भी दर्ज

बस्ती में जिला कारागार में निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले में जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

बस्ती: जिला कारागार में निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में शासन ने एक्शन लिया है। मामले में जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बंदी के पोस्टमार्टम के बाद सिर पर चोट लगने की पुष्टि हुई है। 

कैदी की पत्नी पर हत्या का मुकदमा दर्ज 
कोतवाली में मृतक बंदी विजय सोनवार निवासी वार्ड नंबर चार हनुमानगढ़ी नगर पंचायत हर्रैया की पत्नी की ओऱ से तहरीर दी गई। इसी तहरीर पर जेल प्रशासन के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। डीएम कार्यालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। 

Latest Videos

आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 
विचारधीन बंदी विजय को 30 मई 2022 को पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में परिजनों की ओर से आरोप लगाया गया कि पुलिस उन्हें उठाकर ले गई थी। इसके बाद ही स्मैक, गांजा, कट्टा-कारतूस के साथ गलत तरीके गिरफ्तारी दिखाई गई थी। उन्हें जेल भेज दिया गया था। आरोप है कि उनकी जेल में हुई पिटाई के चलते ही मौत हुई थी। एसपी से मामले को लेकर शिकायत की गई थी। मामले में उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की गई है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की हुई पुष्टि
मामले में जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने कहा कि विचाराधीन बंदी विजय सोनवार की शनिवार रात को तबियत बिगड़ी थी। रात में उसे दवा दी गई और सुबह जेल खुलते ही उसे त्वरित इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया था। सीएमओ स्तर से गठित चिकित्सकों के पैनल के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। इस बीच सिर, हाथ, पैर और अन्य जगहों पर चोट की पुष्टि हुई है। 

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

आयकरदाता ही नहीं मुर्दों को भी दी जा रही थी किसान सम्मान निधि, जानिए कैसे हुए खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market