यूपी में बना अनोखा शौचालय देखकर हो जाएंगे हैरान, लोग बोले- यहां शौच करना है या ग्रुप डिस्कशन

यूपी के बस्ती की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यहां एक ही शौचालय में 4-4 सीट लगवा दी गई हैं। यहां की फोटो सामने आने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि यहां शौच करना है या ग्रुप डिस्कशन। 

बस्ती: अभी एक टॉयलेट में 2 सीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जनपद से 4 सीट वाला टॉयलेट सामने आया है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों को अधिकारियों ने मजाक बनाकर रख दिया है। बस्ती में कई जगहों पर इस तरह के टॉयलेट सामने आए हैं जहां दो-दो और चार-चार सीट एक साथ लगा दिए गए हैं। इन दृश्यों को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

लोगों ने कहा- यहां शौच करना है या ग्रुप डिस्कशन
मामला बस्ती मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित रुधौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धंसा से सामने आया है। यहां सामुदायिक शौचालय का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तरह से एक ही टॉयलेट में चार सीट देखने के बाद इंजीनियर भी हैरान हैं। लोगों का कहना है कि पता नहीं यह शौचालय शौच के लिए बनाए गए हैं या ग्रुप डिस्कशन के लिए। इस बारे में सिर्फ वह प्रधान, सचिव और इंजीनियर ही बता सकते हैं जिनकी देखरेख में यह निर्माण हुआ है। वहां ग्रामीणों की ओर से बताया गया कि शौचालय निर्माण में तमाम तरह की अनियमितताएं भी देखने को मिल रही हैं। 

Latest Videos

अधिकारी बोले दोषियों पर होगा सख्त एक्शन
9 लाख 72 हजार की लागत से बने इस इज्जतघर का काम अधूरा पड़ा है। इसके लिए बजट का पूरा पैसा भी निकाल लिया गया है और एक ही टॉयलेट रूम में चार-चार सीटे लगवा दी गई हैं। बस्ती के सीडीओ राजेश प्रजापति ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के लिए 39 किड्स टॉयलेट बनाए गए हैं। इसमें एक की जगह 2-2 और 4-4 पॉट लगाए गए हैं। हालांकि इसमें सीट छोटी लगनी थी। मामला संज्ञान में आया है और इसको लेकर जांच की जा रही है। कमियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे सांसद डॉ एसटी हसन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी