यूपी चुनाव के नतीजे आने से पहले बदला अयोध्या DM आवास के बोर्ड का रंग, SP प्रत्याशी ने कही ये बात

अयोध्या में विधानसभा चुनाव खत्म होने के महज दो दिन बाद ही सिविल लाइन स्थित अयोध्या डीएम आवास के सामने भगवा कलर का दिशा सूचक बोर्ड हटा कर हरे रंग का लगा दिया गया है। 

अनुराग शुक्ला

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी को था। विधानसभा चुनाव खत्म होने के महज दो दिन बाद ही सिविल लाइन स्थित डीएम आवास के सामने भगवा कलर का दिशा सूचक बोर्ड हटा कर हरे रंग का लगा दिया गया है। जिला प्रशासन के इस कार्रवाई को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना है अधिकारियों की छटपटाहट दिखने लगी है। परिणाम आने तक का भी इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 

Latest Videos

मौसम वैज्ञानिक होते हैं अधिकारी
सपा प्रत्याशी तेज नारायण पांडे कहते हैं, यह जो अधिकारी होते हैं इनसे बड़ा मौसम वैज्ञानिक कोई नहीं हो सकता। यह जान गए हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है और मुख्यमंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बनने वाले हैं।

सोशल मीडिया में खूब हुई वायरल फोटो
2 मार्च की सुबह जैसे ही आवास के सामने से भगवा कलर के बोर्ड को हटाकर हरा कलर लगाया गया लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा जहाज डूबता है तो चूहे पहले भागते हैं। इसी तरह से फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम सहित कई माध्यमों से कमेंट किए जा रहे हैं और अयोध्या डीएम के इस क्रियाकलाप के निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं।

डीएम ने दी सफाई नहीं थी जानकारी
अयोध्या के डीएम नितिश कुमार से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा यह काम लोक निर्माण विभाग का है। इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं कि बोर्ड का रंग क्यों बदला गया है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के ऊपर सख्त नाराजगी भी जाहिर कर जवाब तलब किया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि विभाग के नियमों में हरे रंग के बोर्ड पर ही दिशा सूचक पत्रिका तैयार करने का प्रावधान है। इसलिए यह किया गया है। प्रश्न यह उठता है कि चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद आखिर यह कार्रवाई किसके इशारे पर की गई और क्यो ? क्या डीएम के संज्ञान में आई बिना कोई अधिकारी यह कार्रवाई कर सकता है।

यूपी चुनाव: चंदौली में बोले अमित शाह- BJP ने सरकार बनाने का काम किया पूरा, 300 के पार ले जाना आपका काम

UP Chunav 2022: संघमित्रा मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए डिंपल यादव ने कहा- जनता अपने वोट से देगी जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi