यूपी चुनाव: चंदौली में बोले अमित शाह- BJP ने सरकार बनाने का काम किया पूरा, 300 के पार ले जाना आपका काम

गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी विधानसभा के सातवें चरण के लिए चंदौली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2022 12:12 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के चुनाव का प्रचार थम गया है। राज्य में कल यानी 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है। उससे पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियां बचे हुए चरण यानी आखिरी चरण का चुनाव प्रचार प्रसार जोरो से तेज हो गया है। सभी पार्टी के नेता अलग-अलग जगह जाकर सातवें चरण के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने चंदौली में जनसभा किया। यहां पर उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है। 

अखिलेश पर जमकर बोला हमला
गृहमंत्री अमित शाह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में यूपी अपराध और दंगों के अलावा किसी और चीज में अव्वल नहीं था। उन्होंने कहा कि 5 साल में योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन चुन कर समाप्त कर दिया है। आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आप चाहते हो कि वो जेल में ही रहें तो गलती से भी साइकिल या हाथी की सवारी मत करना। इतना ही नहीं पहले उत्तर प्रदेश में छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के काम आते थे। आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के काम आती हैं

अमित शाह कहते है कि अभी हमारा उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन, हरी मटर, आंवला, गन्ना, चीनी और अदरक के उत्पादन में नंबर 1 पर है और चावल के उत्पादन में नंबर तीन पर बनाया है। अखिलेश यादव के समय किसी भी चीज में उत्तर प्रदेश नंबर एक था क्या? अखिलेश के समय यूपी डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में नंबर एक पर था। योगी आदित्यनाथ की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 72%, लूट में 62%, हत्या में 31% और बहनों पर अत्याचार के मामलों में 50% की कमी आई है। इस बार कमल की फिर सरकार बना दो उसके बाद किसान को बिजली बिल नहीं देना होगा। BJP सरकार में ही गांव-गांव बिजली आ रही वर्ना उससे पहले बिजली के तारों में लोग कपड़े सूखाते थे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: चंद्रशेखर बोले- जब तक महिलाएं चुनाव जीतकर सदन में नहीं पहुंचेंगी, सम्मान सुरक्षित नहीं रहेगा

यूपी चुनाव में BJP की समस्या बढ़ा रहीं संघमित्रा मौर्य समेत इन नेताओं के खिलाफ जल्द हो सकता है एक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश