
आशीष पांडेय
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में एक नाबालिग किशोरी से पहले हिंदू बनकर दोस्ती की और फिर अगवा करके गुजरात ले गए। उसके बाद वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग के परिजनों ने नौबस्ता थाने में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पुलिस ने सर्विंलास की मदद से दोनों को धर दबोचा है। शनिवार की रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान
इस मामले में नौबस्ता थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को सर्विंलास की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को दासू कुआं के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता के रहने वाले अनिकेत उर्फ अंकित के रूप में हुई है। वहीं दूसरी की शिनाख्त आवास विकास थाना नौबस्ता के रहने वाले तौशीफ खान पठान उर्फ साहिल के रूप में हुई है। वह मूल रूप से वड़ोदरा गुजरात का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ नौबस्ता थाना में अपहरण, रेप, पॉक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
हिंदू बनकर दोस्ती के बाद शुरू हुई बातचीत
पुलिस द्वारा पूछताछ होने पर नाबालिग ने बताया कि तौशीफ खान उर्फ साहिल ने उससे हिंदू बनकर दोस्ती की और बातचीत शुरू की थी। जिसके बाद झांसा देकर गुजरात में अगवा कर ले गया और यहीं पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश और तलाश शुरू की तो आरोपी कानपुर वापस भागकर आ गए। इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए थे। इसके बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग को अहमदाबाद से बरामद कर लिया था।
हरदोई में 23 हजार से अधिक मुर्दों को मिल रहा था किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, ऐसे खुली पोल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।