इटावा: चारों तरफ मची चीख-पुकार, महज कुछ मिनटों में हुई तीन लोगों की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। सवारियों से भरा ऑटो बकेवर की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में पीछे जोरदार टक्कर मार दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 5:42 AM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसों का दौर जारी है। इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर पश्चिमी तिराहा पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। सवारियों से भरे एक ऑटो में तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। 

डंपर ने ऑटो में पीछे से मारी जोरदार टक्कर
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। सवारियों से भरा ऑटो बकेवर की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में पीछे जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने घटना की पुष्टि की।

चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण 
चीख-पुकार के बाद  मौके पर आस-पास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मृतकों में से एक का नाम आकाश दुबे और दो के नाम पता नहीं चल सका है।

आरोपी डंपर चालक मौके से हुआ फरार
घायलों की शिनाख्त इकघरा उरेंग थाना बकेवर के रहने वाले 17 साल के आयुष दुबे पुत्र बृजेंद्र दुबे, ग्राम बालमपुर थाना इकदिल के रहने वाले दीपक पुत्र इंदल सिंह, गौतमपुरा थाना बकेवर के रहने वाले सुभाष पुत्र राजा राम, विद्यानगर भट रोड बाबरपुर जिला औरैया के रहने वाले देवेंद्र सिंह राजावत स्वर्गीय बाबू सिंह राजावत के रूप में हुई है। सभी भी हालत गंभीर है। घटना के डंपर चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हरदोई में 23 हजार से अधिक मुर्दों को मिल रहा था किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, ऐसे खुली पोल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।