हरदोई में 23 हजार से अधिक मुर्दों को मिल रहा था किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, ऐसे खुली पोल

यूपी के जिले हरदोई में 23 हजार से अधिक मृत किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा था। इसका खुलासा होने के बाद कृषि विभाग की टीम गांव-गांव जाकर सत्यापन की सूची तैयार कर रही है। 23 हजार 265 किसानों को मृत पाया है, जिसने करीब तीन करोड़ की रिकवरी की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 3:45 AM IST / Updated: Jul 31 2022, 09:18 AM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार के आने के बाद से विभागानुसार जांच-पड़ताल की जा रही है। उसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले अपात्रों पर कृषि विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी के जिले हरदोई में इस योजना को लेकर बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। शहर में मृत हो चुके किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे थे। इस मामले का खुलासा होने के बाद हरदोई प्रशासन ने मृतक किसानों के सत्यापन की सूची बनानी शुरू कर दी है। अब तक इस सत्यापन के बाद कृषि विभाग ने 23 हजार 265 किसानों को मृत पाया है, जिसने करीब तीन करोड़ की रिकवरी की गई है।

जिले में लाखों किसान योजना में है पंजीकृत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वालों में बड़ी संख्या में मृतकों के मिलने के बाद कृषि विभाग ने सत्यापन का कार्य तेज कर दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ राज्य के हर जिले के किसानों को दिया जा रहा है। जिले में कुल 7 लाख 15 हजार 472 के करीब किसान पंजीकृत हैं। विभाग ने सत्यापन के बाद पाया कि जिले में ऐसे कई किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधी की राशि भेजी जा रही है, जिनकी मौत हो चुकी है। इस मामले का खुलासा होने के बाद राजस्व विभाग व कृषि विभाग की टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर मृतक किसानों के सत्यापन की सूची तैयार की जा रही है। अब तक कृषि विभाग ने 23265 किसानों को मृत पाया है, जिनसे 2,95,60,750 रुपये की रिकवरी की गई है।

किसानों की ईकेवाईसी भी करवाई जा रही
इस योजना को लेकर गड़बड़ी के बार में उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर ने बताया कि जिले में अब तक 7 लाख 15 हजार 472 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। फिलहाल किसानों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में मृत किसान योजना का लाभ ले रहे थे, उनकी सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी मृत किसानों के वारिसों का पंजीकरण कर योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी किसानों की ईकेवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक-नो योर कस्टमर) भी करवाई जा रही है और अगस्त के महीने में किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या और चित्रकूट दौरा आज, रामलला के दर्शन के बाद कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!