मुख्यमंत्री योगी का अयोध्या और चित्रकूट दौरा आज, रामलला के दर्शन के बाद कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। अयोध्या में सीएम रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी जाएंगे। इतना ही नहीं स्वर्गीय परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान अयोध्या के बीजेपी विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 3:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 31 जुलाई को राम नगरी अयोध्या और चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी करीब 11:50 पर राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद फिर वह सड़क मार्ग से सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर दर्शन-पूजन के बाद रामलला के दर्शन करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस बार सीएम योगी करीब दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। वह सबसे पहले सरयू तट पर जाएंगे। इतना ही नहीं स्वर्गीय परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ अयोध्या धाम के बीजेपी विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे।

सैकड़ों भक्त स्वर्गीय परमहंस की समाधि पर दे रहे श्रद्धांजलि
स्वर्गीय परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम दिगंबर अखाड़े में आयोजित किया गया है। राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार रहे दिगंबर अखाड़ा के महंत दीवानगण परमहंस रामचंद्र दास की 19वीं पुण्यतिथि अयोध्या के कई स्थानों पर मनायी जा रही है तो वहीं सैकड़ों भक्त समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। इसी तरह सीएम योगी भी उनको श्रद्धांजलि देंगे। स्वीर्गीय परमहंस दास के शिष्य आचार्य नारायण मिश्र कहते है कि परमहंस जी की सोच थी कि अयोध्या, काशी और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण हो और आज उनका सपना साकार हो रहा है।

हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के बाद निर्माण का लेंगे जायजा
राम नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए सन 1949 से राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ते रहे, लेकिन आज उनका सपना साकार हो रहा है। सीएम योगी हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद राम मंदिर के निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे अयोध्या से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे। सीतापुर स्थित बिंदीराम होटल में प्रशिक्षण वर्ग शिविर को आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम समेत राज्य सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हो रहे हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का कोविड-19 के मरीजों को लेकर अहम फैसला, राज्य सरकार को अनुग्रह राशि को लेकर दिया निर्देश

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना