सड़क हादसे में घायल हुआ लखपति भिखारी, उसकी जेब में इतने रु. देख हर कोई था हैरान

यूपी के गोरखपुर में एक भिखारी की जेब से 3 लाख 64 हजार रुपए मिले हैं। यह पैसे उस दौरान मिले जब भिखारी के घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

गोरखपुर: गुलरिहा थानाक्षेत्र के भटहट कस्बे में शुक्रवार को भीख मांग रहे एक शख्स को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने उस बाइस सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस बीच घायल हुए भिखारी को इलाज के लिए भटहट सीएचसी ले जाया गया। इलाज के दौरान भिखारी की जेब से 3.64 लाख रुपए निकले। भिखारी की जेब से इतनी बड़ी रकम निकलता देख हर कोई हैरान रह गया। 

बाइक सवार छात्रों ने भिखारी को मारी थी टक्कर
पिपराइच थाना अंतर्गत समदार खुर्द के रहने वाले शरीफ बऊंक मूक बधिर है। परिवार न होने के कारण वह अपने भतीजे इनायत अली के साथ ही रहते हैं। लोगों ने बताया कि वह रोज टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर लोगों से भीख मांगता है। वहीं मुख्य चौराहे पर स्थित बस स्टैंड पर सवारियों को बस में बैठाने के एवज में भी उसे पैसे मिलते हैं। घटना वाले दिन 11वीं का छात्र आदित्य यादव एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था। इसी बीच शरीफ बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे और बाइक सवार छात्रों को हिरासत में लिया। इस बीच भिखारी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। 

Latest Videos

तलाशी में भिखारी की जेब से मिले 3 लाख 64 हजार
सीएचसी में इलाज के दौरान चिकित्सक ने घायल के जेब में पैसा होने की जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने तलाशी ली तो वह भी हैरान रह गए। घायल की जेब से 3 लाख 64 हजार एक सौ पचास रुपए मिले। फिलहाल भिखारी का पैर फ्रैक्चर होने के चलते उसे बीआरडी मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं भिखारी के पास इतने पैसे कहां से आए इस बारे मं अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पैसे पुलिस के पास हैं और पुलिस का कहना है कि भिखारी के ठीक होने पर उसे यह रकम वापस कर दी जाएगी। 

कानपुर अग्निकांड: नींद में नहीं लगा 3 मजदूरों को आग लगने का पता, साथी बोले- हमने उन्हें सामने तड़पते देखा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी