भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इतने लाख रुपये की अवैध शराब का किया भंडाफोड़

जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां क्राइम ब्रांच, आबकारी व थाना ज्ञानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की की पेटियां बरामद की गई है।

भदोही: यूपी भदोही जनपद में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां क्राइम ब्रांच,आबकारी व थाना ज्ञानपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब की 28 पेटी में कुल 252 लीटर और 1000 फर्जी ढक्कन और एक लाख नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं मौके से एक शातिर फरार हो गया है। वहीं, बरामद शराब की कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, यह अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा और चंडीगढ़ से बिहार भेजी जा रही थी

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया 
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि 'शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण बिक्री के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और सभी खुफिया विभाग को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया गया है। वहीं जनपद के समस्त थानों के साथ साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। जिसको देखते हुए यह सफलता हाथ लगी है।'

Latest Videos

फर्जी क्यूआर कोड भी हुआ बरामद
बताते चले कि इस मामले में आरोपियों क पास से फर्जी क्यूआर कोड भी बरामद किये गए है।अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण और क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में रात्रि क्राइम ब्रांच आबकारी व थाना ज्ञानपुर की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सरकारी देशी शराब इब्राहिमपुर जाठी के सेल्समैन सहित उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब की  28 पेटी में कुल 252 लीटर और 1000 ढक्कन के साथ फर्जी क्यूआर कोड और चाकू बरामद किया गया है और इनके पास से 1 लाख 600 रूपये नगद मिला जो शराब से अर्जित की गई थी।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताई ये बात
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 'वह हरियाणा और चंडीगढ़ से नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी लगी है कि बॉटम अप ब्रांड का लेबल लगाकर यह लोग शराब बेचने का काम करते हैं. जबकि बिहार समेत कई क्षेत्रों में तस्करों के द्वारा शराब की अवैध तरीके से बिक्री की जाती रही है. इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

बदायूं एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts