माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और उनके सालों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई टीम

Published : May 19, 2022, 03:46 PM IST
माफिया मुख्तार अंसारी की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और उनके सालों की गिरफ्तारी के लिए गठित हुई टीम

सार

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। अबी तक सिर्फ मुख्तार ही पचड़े में फंसे थे अब उनकी बीवी और सालों पर भी पुलिस ने नकेल कस दी है।

मऊ: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनकी पत्नी अफशा अंसारी और उनके सालों पर गाज गिरी है। उन दोनों पर ये आरोप है कि इन लोगों ने अवैध रूप से दलित की ज़मीन को अपने नाम करा कर एफसीआई गोदाम की बाउंड्री वॉल बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से अफशा अंसारी और दो सालों को गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

ये है मामला
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर आरोप है कि उन्होंने 'अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन डरा धमका कर अपने नाम करा लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए अफशा अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में सराय लखंसी पुलिस के आवेदन पर गैंगस्टर की विशेष अदालत न्यायधीश रामराज ने अफशा अंसारी और गाजीपुर निवासी शाहिद रजा व अनवर शहजाद के विरुद्ध वारंट जारी किया है। अदालत से वारंट जारी होने के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. सर्विलांस के माध्यम से नजर रखी जा रही है।'

पत्नी और सालों पर ये है आरोप
हालांकि, जानकारी के मुताबिक ये बता चला है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी पर और उनके सालों पर अवैध रूप से दलित की जमीन को अपने नाम करा कर एफसीआई गोदाम की बाउंड्री वॉल बनाने का आरोप है। थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के रैनी गांव में बने एफसीआई गोदाम की बाउंड्री वॉल बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खिलाफ मुकदमा जिला न्यायालय में चल रहा था।

ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला

बदायूं एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले किसान की हुई मौत, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट