भदोही में बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार भिड़ंत, चालक समेत दो महिलाओं की मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर समेत दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। साथ की कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। 

भदोही: उत्तर प्रदेश के जिले भदोही में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। शादियों के चल रहे सीजन में कई परिवार के लोगों ने अपनों को खो दिया। इसी कड़ी में शहर के चौरी क्षेत्र इलाके में बुधवार को सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें चालक समेत दो महिलाएं शामिल है। बारातियों से भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ट्रक से टकराने के बाद 14 बाराती घायल भी हुए है।

सड़क हादसे में 14 अन्य बाराती भी हुए घायल
स्कॉर्पियो के ट्रक में टकराने के बाद ड्राइवर और दो महिलाएं शामिल है। इसके अलावा हादसे में 14 बाराती घायल भी हुए हैं, जिनमें सात को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में कई बच्चे भी सवार थे। यह हादसा चौरी थाना इलाके का है, जहां सतोष नाम के युवक की बारात जनपद के अमवा गांव से भिदुउरा गई थी। मंगलवार की देर रात स्कॉर्पियो में सवार होकर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे बारात में शामिल होने के बाद घर वापस जा रहे थे। 

Latest Videos

जोरदार भिड़ंत के बाद स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
जैसे ही स्कॉर्पियो चौरी बाजार के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं चालक और दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो कार में सवार 14 बाराती घायल हुए हैं, इसमें 7 को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। चौरी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चालक रंजीत के अलावा सोनम और सुमन नाम की महिलाओं की मौत हुई है। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज हेतू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे कहते है कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसव पर दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 3 की मौके पर हुई मौत

गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, गहन जांच के बाद ट्रेन को किया रवाना

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI