
भदोही: उत्तर प्रदेश के जिले भदोही में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। शहर में मनचले ने धारदार हथियार से युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने इस वारदात को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि वह एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। उसके बार-बार कॉल करने पर युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और युवती के इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।
शाम को किसी काम के लिए युवती घर से निकली थी बाहर
जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के सुरियावां थाना क्षेत्र की है। जहां सोमवार की देर शाम 20 वर्षीय युवती किसी काम के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती पर हमला किया और धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। इसकी वजह से युवती बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में युवती के इलाज के लिए उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर उसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की ली जानकारी
इस वारदात के बाद देर रात एसपी अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अनिल कुमार का कहना है कि पीड़ित युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी राजकुमार युवती को फोन करके परेशान करता था। इसी वजह से युवती ने नंबर ब्लॉक कर दिया था। उसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। युवती का इलाज बीएचयू में चल रहा है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।