भजन गायक, पत्नी और बेटी की दिनदहाड़े घर में गला काटकर हत्या, 10 साल का बेटा लापता

Published : Dec 31, 2019, 07:31 PM IST
भजन गायक, पत्नी और बेटी की दिनदहाड़े घर में गला काटकर हत्या, 10 साल का बेटा लापता

सार

यूपी के शामली में मशहूर भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गायक का बेटा गायब है। सूचना मिलते ही एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई है।

शामली (Uttar Pradesh). यूपी के शामली में मशहूर भजन गायक, उनकी पत्नी और बेटी गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गायक का बेटा गायब है। सूचना मिलते ही एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई है।

क्या है पूरा मामला
आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के सिटी एरिया के पॉश इलाके पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक पत्नी स्नेहा, बेटी वसुंधरा और बेटे अजय (10) के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। तीनों की गला काटकर हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ लापता अजय की तलाश में जुटी है। 

कई एंगल पर काम कर रही पुलिस
पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल का कहना है, हत्या के कारणों का पता करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। कई एंगल से हत्या का पता लगाने की कोशिश की जा रही। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी