भाकियू के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, लॉकडाउन में बाइक से जा रहे थे घर

Published : May 17, 2020, 08:11 AM IST
भाकियू के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, लॉकडाउन में बाइक से जा रहे थे घर

सार

जांच में यह बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां दागीं। वारदात की सूचना पाकर अमेठी एसपी ख्याति गर्ग घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दीं। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। किसान नेता की हत्या किन कारणों से हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है।  

अमेठी (Uttar Pradesh) । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह लॉकडाउन में अपनी बाइक से घर जा रहे थे। यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र में लोनियापुर गांव के पास हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

यह है पूरा मामला
प्रमोद अमेठी कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी के रहने वाले थे। वहीं, लॉकडाउन में किसी काम से कहीं गई थे और वापस घर लौट रहे थे। लोनियापुर गांव के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय किसान नेता प्रमोद मिश्रा की मौत हो गई।

तीन राउंड दागीं गईं है गोलियां
जांच में यह बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां दागीं। वारदात की सूचना पाकर अमेठी एसपी ख्याति गर्ग घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दीं। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। किसान नेता की हत्या किन कारणों से हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! पूर्वी यूपी में ठंड, कोहरा और AQI का डबल अटैक
UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'