अब रेड जोन बन सकता है जौनपुर, क्वारंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक की मौत, डीएम ने दिया ये आदेश

जौनपुर अब तक ऑरेंज जोन में था, मगर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से रेड जोन में पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फल, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की दुकाने न खोलने को कहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2020 11:19 AM IST / Updated: May 16 2020, 05:06 PM IST

जौनपुर (Uttar Pradesh) । ग्रीन जोन की तरफ जा रहा जौनपुर अब रेड की जोन घोषित हो सकता है। यहां अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिसमें आठ मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 7 नये मरीज सामने आ गए हैं। यही नहीं मुंगराबादशाहपुर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसकी रिपोर्ट अब कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा है। वहीं, डीएम दिनेश कुमार सिंह ने फल, सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर किसी प्रकार की दुकाने न खोलने को कहा है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।

जौनपुर में पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
जौनपुर में पहले कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर निवासी प्रदीप मुंगराबादशाहपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में था, जिसकी मौत हो चुकी है। वहीं, आज उसकी रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। एसडीएम मछलीशहर ने कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा महिला समेत 6 और नये केस पाए गए हैं। ये सभी मुंबई से आए थे। इसके सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जहां आज इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने पुष्टि की है। 


ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम शुरू
नए मरीजों में दो रामपुर और दो सिरकोनी ब्लॉक के निवासी हैं। मछलीशहर व रामनगर ब्लॉक के एक-एक मरीज हैं। रिपोर्ट आने के बाद सभी को वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेजा जा रहा है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालते हुए संपर्क में आए लोगों की पहचान शुरू कर दी गई है।  सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने कहा है कि नए मरीजों के साथ आने वाले और उनके संपर्क में रहे लोगों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। उनका भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

यह है जिले की स्थिति
जौनपुर अब तक ऑरेंज जोन में था, मगर मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से रेड जोन में पहुंचने के आसार बढ़ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है, जिसमें 8 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है, जबकि 7 नये केस आने से एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है। 

Share this article
click me!