जांच में यह बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां दागीं। वारदात की सूचना पाकर अमेठी एसपी ख्याति गर्ग घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दीं। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। किसान नेता की हत्या किन कारणों से हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है।
अमेठी (Uttar Pradesh) । भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब वह लॉकडाउन में अपनी बाइक से घर जा रहे थे। यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र में लोनियापुर गांव के पास हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह है पूरा मामला
प्रमोद अमेठी कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी के रहने वाले थे। वहीं, लॉकडाउन में किसी काम से कहीं गई थे और वापस घर लौट रहे थे। लोनियापुर गांव के पास बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय किसान नेता प्रमोद मिश्रा की मौत हो गई।
तीन राउंड दागीं गईं है गोलियां
जांच में यह बात सामने आ रही है कि बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां दागीं। वारदात की सूचना पाकर अमेठी एसपी ख्याति गर्ग घटनास्थल पर पहुंचीं। जांच के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर दीं। फिलहाल पूरे घटना की जांच की जा रही है। किसान नेता की हत्या किन कारणों से हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है।