'भारत बंद' के ऐलान के साथ एक्टिव हुई यूपी पुलिस, नोएडा मे लगा लंबा जाम, मथुरा में नहीं दिख रहा कोई असर

Bharat Bandh News UP: अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर लगातार सामने आ रहीं ऐसी तस्वीरों के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने 20 जून को भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया था, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एक्टिव मोड पर आ चुकी है। भारत बंद के आवाह्न के बाद यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

लखनऊ: बीते सप्ताह से लगातार उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से सेना की नई भर्ती प्रक्रिया के रूप में लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध जोर शोर से हो रहा है। ऐसे में कई हिस्सों को प्रदर्शनकारियों की ओर से उग्र प्रदर्शन (Protest) देखने के साथ पुलिस टीम से भी भारी झड़प देखने को मिली। लगातार सामने आ रहीं ऐसी तस्वीरों के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने 20 जून को भारत बंद (Bharat Band UP Live) का ऐलान किया था, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) एक्टिव मोड पर आ चुकी है। भारत बंद (UP Band Latest Updates) के आवाह्न के बाद यूपी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मथुरा में नहीं दिख रहा भारत बंद का असर
मथुरा में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है। रोजाना की तरह सोमवार को भी शहर में बाजार खुले नजर आए। लेकिन भारत बंद के ऐलान को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं लोकल खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है।
 

Latest Videos

संवेदनशील इलाकों के साथ बस और रेलवे स्टेशनों पर तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स
बीते दिनों देश के दूसरे हिस्सों में अग्निपथ योजना के विरोध की आग यूपी पहुंची। इस दौरान उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, बसों, कार्यालयों और अन्य हिस्सों में सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया। इसी बीच भारत बंद के ऐलान को देखते हुए यूपी पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, शॉपिंग मॉल्स व ऐसे स्थानों जहां से हिंसक घटनाएं सामने आ सकती हैं, उन जगहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। 

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी खास नजर
जमीन पर हिंसक घटनाओं को रोकने के साथ ही यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर खास नजर बनाए हुए है। पुलिस की साइबर क्राइम सेल को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखने समेत उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही नोएडा के ADCP (कानून व्यवस्था ) आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी दी है कि सुरक्षा कारणों से गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति समूह में या अकेले इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

31 ट्रेनें हुईं रद्द
इसी बीच उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध को देखते हुए आज 31 ट्रेनों को रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि 'परिचालन कारणों से, पंजाब से मुंबई जाने वाली ट्रेन के साथ दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 31 ट्रेनें 20 जून को रद्द रहेंगी।'

मॉकड्रिल के जरिए पुलिसकर्मियों को किया जा रहा तैयार
मौजूदा हालात को देखते हुए उपद्रवी अचानक से किसी भी प्रकार की हिंसक घटना को अंजाम देकर मामले को तूल दे सकते हैं। ऐसे में यूपी के वाराणसी, उन्नाव समेत कई जिलों में पुलिस अधिकारी अपनी फोर्स को मॉकड्रिल के जरिए दंगाइयों और उपद्रवियों से निपटने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर कहा गया है कि सभी उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटा जाए।
 

अग्निपथ योजना: विरोध के बीच उपद्रवियों की गिरफ्तारी जारी, कहीं ट्रेन पर पथराव तो कहीं जीप में लगाई गई आग
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय