बीएचयू के छात्रों ने खून से पीएम मोदी और सीएम योगी को लिखा पत्र, विश्वविद्यालय को लेकर की ये मांग

बीएचयू में इफ्तार पार्टी का मामला थमता नहीं दिखाई पड़ रहा है। मामले में अब छात्रों ने खून से पत्र लिख पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय कैम्पस में हुई इफ्तार पार्टी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। छात्र इस इफ्तार पार्टी का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को छात्रों ने वीसी आवास के सामने अपने खून से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखी और बीएचयू के इस्लामीकरण को बंद करवाने और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। 

छात्र ने शुरू की नई परंपरा
इस सम्बन्ध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक अवलंब दुबे राहुल ने बताया कि अब से कुछ दिन पहले बीएचयू कुलपति ने एक परम्परा शुरू की इफ्तार पार्टी की, जो कि बीएचयू के 100 साल के इतिहास में आधिकारिक रूप से कभी नहीं हुआ था। इसका हम लोग लगातार विरोध करते आ रहे हैं। इस विरोध के स्वरुप कुछ शरारती तत्वों ने वाल राइटिंग कर हमें उकसाने की कोशिश भी की है। अवलंब ने कहा कि आज हम सभी ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री को अपने खून से चिट्ठी लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है ताकि विश्वविद्यालय का माहौल सही रहे। 

Latest Videos

अभी तक नहीं हुआ कोई भी खंडन
वहीं एक अन्य छात्र आशीर्वाद ने बताया कि बीती 27 अप्रैल को बीएचयू में एक नयी परम्परा का शुभारम्भ किया गया। कुलपति के शह पर एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी का पूरा प्रचार-प्रसार किया गया। छात्रों ने इसके विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ा, वीसी लॉज का शुद्धिकरण भी करवाया गया साथ ही हमने मुंडन भी किया गया। अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी खंडन या जवाब वीसी महोदय की तरफ से नहीं आया है। ऐसे में हमने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी को खून से चिट्ठी लिखकर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है।

बीएचयू की इफ्तार पार्टी को लेकर नहीं थम रहा विवाद, पूर्व पीआरओ ने कई बड़े राज से उठाया पर्दा

कुलपति आवास का शुद्धिकरण करने पहुंचे BHU के छात्र, मुंडन कराते हुए बताई विरोध की असल वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार