भूपेंद्र चौधरी CM योगी से मुलाकात के बाद मंत्रीमंडल से देंगे इस्तीफा, जानिए अब कौन संभालेगा पंचायती राज विभाग?

भूपेंद्र सिंह चौधरी बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह सीएम योगी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं कार्यकर्ता और नेताओं ने उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए काफी तैयारियां की हैं।

लखनऊ: भाजपा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह सीएम योगी से मुलाकात कर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में भूपेंद्र सिंह चौधरी के इस्तीफे के बाद पंचायती राज कौन संभालेगा इसका फैसला अभी नहीं लिया गया है। इस दौरान यह चर्चा भी जोरों पर है कि पंचायती राज विभाग सीएम योगी अपने पास ही रख सकते हैं। भूपेंद्र सिंह चौधरी के लखनऊ आगमन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को भगवामय कर दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आ रहे लखनऊ
भूपेंद्र सिंह चौधरी के लखनऊ पहुंचने के बाद उनका काफिला हर उस जगह जाएगा जहां पर महापुरूषों की प्रतिमाएं लगी हैं। ऐसे में उनके स्वागत के लिए जगह-जगह पर तोरणद्वार, पुष्प मालाओं और पुष्प वर्षा का भी प्रबंध किया गया है। भूपेंद्र चौधरी शताब्दी एक्सप्रेस से दोपहर 12:30 बजे लखनऊ पहुंच चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में चारबाग स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए एकत्र हुए हैं। प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक के अनुसार,  प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत और पदभार ग्रहण कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

Latest Videos

आगमन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता
सुब्रत पाठक के मुताबिक, पार्टी मुख्यालय पर उनके स्वागत कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ ही केन्द्र सरकार के अन्य मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आगमन पर पार्टी प्रदेश मुख्यालय की साज-सज्जा और भव्य मंच के साथ तैयार कर लिया गया है। कार्यकर्ता उनके आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत करेंगे।

भूपेंद्र चौधरी पर बढ़ेगी जिम्मेदारी
पिछले कई महीनों से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश कर रही थी। बीते दिनों में यह तलाश भूपेंद्र सिंह चौधरी के नाम पर आकर खत्म हुई। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पश्चिमी यूपी को साधने के लिए भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। ऐसे में उन पर जाटों को साधने और किसानों में सरकार को लेकर चल रही नाराजगी को दूर करना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है। पश्चिमी यूपी में चौधरी चरण सिंह के कुनबे की चौधराहट से पार पाने के लिए भाजपा के नए चौधरी यानी कि प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र सिंह को बड़ी कठिन परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा।

इन 5 कारणों की वजह से भूपेंद्र सिंह चौधरी बनाए गए यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल