मुरादाबाद: खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर इंस्पेक्टर ने युवती से किया दुष्कर्म, विरोध पर दी ऐसी धमकी

Published : Aug 29, 2022, 11:30 AM ISTUpdated : Aug 29, 2022, 11:31 AM IST
मुरादाबाद: खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर इंस्पेक्टर ने युवती से किया दुष्कर्म, विरोध पर दी ऐसी धमकी

सार

मुरादाबाद जिले में एक लड़की ने बदायूं में तैनात इंस्पेक्टर पर काने में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरूकर दी है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदायूं में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने इंस्पेक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दर्ज कराई है। डिलारी क्षेत्र निवासी महिला ने बदायूं में तैनात एक इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह 25 अगस्त की रात में सिविल लाइंस क्षेत्र में अपनी एक सहेली के घर पर रूकी थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आरोपी प्रकाश सिंह पीड़िता की सहेली के घर पर अपने साथ कुछ खाने-पीने का सामान लेकर आया। लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपित इंस्पेक्टर ने उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह जब पीड़िता होश में आने पर उसने इंस्पेक्टर से रात में हुई घटना का विरोध किया तो वह उस पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

जांच में जुटी सिविल साइंस पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने लड़की की तहरीर के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। सिविल लाइंस पुलिस पीड़िता की उसकी सहेली और अन्य लोगों से मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच करवाने के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

Exclusive Video: प्लेटफार्म पर खड़े युवक ने पलभर में पटरी पर सिर रखकर की आत्महत्या, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सोनीपत से योगी का बड़ा ऐलान: बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी
पति को फंसाने के लिए पत्नी ने बनाया बड़ा ही डैंजरस प्लान, पुलिस को भी बुलाया लेकिन...