अयोध्या में मची राम नाम की लूट, भ्रष्टाचार में फस रहे अधिकारी और नेता: भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव की वैतरिणी पार कराने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसका मुद्दा उठाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट मची हुई है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले राममंदिर (Ram mandir) की जमीन खरीद फरोख्त का मामला एक बार फिर गरमाया हुआ है। गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) ने एक ओर से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों की ओर से योगी सरकार (Yogi government) व सरकार की कार्य प्रणाली पर हमलेबाजी शुरू हो गयी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को विधानसभा चुनाव की वैतरिणी पार कराने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसका मुद्दा उठाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट मची हुई है।

राम नाम की लूट में फस रहे अधिकारी और नेता: बघेल
अयोध्या पहुंचे भूपेश बघेल ने कहा कि अयोध्या में राम नाम की लूट मची हुई है। जिसमें नेता से लेकर अधिकारी तक जमीन के भ्रष्टाचार में फंसते जा रहे हैं। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में जलालपुर तिराहे के पास ग्राम दशरथपुर में किसान महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बघेल ने गुरूवार को कहा कि अयोध्या में जमीन के भ्रष्टाचार की खबर सुनते ही मुझे लगा कि यहां पर राम नाम की लूट मची हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौडिय़ों के दाम जमीन खरीद कर महंगी जमीन यहां के अधिकारी और नेता बेच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी नोट गिनने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की बयार चल रही है।

Latest Videos

बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी BJP
भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रदेश की जनता ने यह मन बना लिया है कि परिवर्तन शीघ्र हो। उन्होने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस मौके पर पूर्व सांसद नर्मिल खत्री, जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui