भाषा विवि के छात्र का 29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हुआ चयन, 25 से 28 दिसम्बर तक होगा आयोजन

Published : Dec 23, 2021, 08:36 PM IST
भाषा विवि के छात्र का 29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हुआ चयन, 25 से 28 दिसम्बर तक होगा आयोजन

सार

29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2020-21 में  में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव का चयन हो गया।

लखनऊ: 29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप (National Championship) 2020-21 का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी सेक्टर-11 स्थित गेटवे एजुकेशन (gateway education) करेगी। यह चैंपियनशिप 25 से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसकी घोषणा बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manoharlal khattar) ने की थी। 29वीं जूनियर नेशनल फेंचिंग  चैंपियनशिप 25 से 28 दिसम्बर तक हरियाणा के सोनीपत में भारत सरकार द्वारा करवाई जा रही है। चैंपियनशिप में 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 650 से अधिक खिलाड़ी और 200 अधिकारी भाग लेंगे। 

फेंचिंग चैंपियनशिप में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव का चयन हो गया। भाषा विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक ने छात्र गौरव यादव को आशीर्वाद दिया और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मौ० शारिक ने भी छात्र को शुभकामनाए दी है।

फेंसिंग सबसे पुराने खेल में से एक है। भारत में और विशेष रूप से हरियाणा में बहुत लोकप्रिय है। फेंसिंग तीन संबंधित लड़ाकू खेलों का एक समूह है। फेंसिंग ओलंपिक में खेले जाने वाले पहले खेलों में से एक था। आधुनिक फेंसिंग के तीन रूप हैं, जिनमे प्रत्येक में अलग तरह के हथियार का उपयोग करता है और इसके अलग-अलग नियम हैं। इस प्रकार खेल को तीन प्रतिस्पर्धी दृश्यों में विभाजित किया गया है। अधिकांश प्रतिस्पर्धी फेंसर केवल एक हथियार में विशेषज्ञता का चयन करते हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही
महापरिनिर्वाण दिवस पर योगी की दो बड़ी घोषणाएँ, जानिए क्या बदलेगा यूपी में