मेऱठ में हुआ बड़ा हादसा आया सामने, निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से 2 मजदूरों की मौत और 4 घायल

Published : Nov 16, 2022, 03:42 PM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 03:43 PM IST
मेऱठ में हुआ बड़ा हादसा आया सामने, निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से 2 मजदूरों की मौत और 4 घायल

सार

यूपी के मेरठ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से नीचे काम कर रहे 6 मजदूर दब गए। आसपास के लोगों की मदद से कर्मचारियों को निकाला गया। इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गभीर बताई जा रही है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हादसा सामने आया है। जिले में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि यह घटना थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव की है। वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

टावर गिरने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, LNT कंपनी की तरफ से मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टॉवर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टॉवर की पकड़ मजबूत ना होने के कारण लाइन खींचते समय अचानक से टॉवर गिर गया। इस दौरान मौके पर काम कर रहे 6 कर्मचारी इसके नीचे दब गए। वहीं आसपास के लोगों की मदद से टॉवर के नीचे दबे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। चारों घायल कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे मृतक कर्मचारी
ग्रामीणों का आरोप है कि LNT कंपनी द्वारा टावरों के फाउंडेशन को मजबूती से नहीं बनाया गया था। जिस कारण यह हादसा हो गया। इसके अलावा अन्य टावरों के गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और अफसर भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी ज्यादा गंभीर है। वहीं मृतक कर्मचारियों की पहचान हसरत और अजमल के रूप में की गई है। दोनों कर्मचारी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

मेरठ में SP नेता के घर में रातभर छिपे रहे बदमाश, सुबह परिवार को बंधक बनाकर 30 मिनट में यूं दिया लूट को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शीतलहर में योगी सरकार सक्रिय: गोरखपुर में CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
यीडा की बड़ी कार्रवाई: 46,000 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जा हटाया, 500 करोड़ की भूमि मुक्त