मेऱठ में हुआ बड़ा हादसा आया सामने, निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से 2 मजदूरों की मौत और 4 घायल

यूपी के मेरठ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से नीचे काम कर रहे 6 मजदूर दब गए। आसपास के लोगों की मदद से कर्मचारियों को निकाला गया। इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गभीर बताई जा रही है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हादसा सामने आया है। जिले में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि यह घटना थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव की है। वहीं घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

टावर गिरने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, LNT कंपनी की तरफ से मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टॉवर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टॉवर की पकड़ मजबूत ना होने के कारण लाइन खींचते समय अचानक से टॉवर गिर गया। इस दौरान मौके पर काम कर रहे 6 कर्मचारी इसके नीचे दब गए। वहीं आसपास के लोगों की मदद से टॉवर के नीचे दबे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। चारों घायल कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे मृतक कर्मचारी
ग्रामीणों का आरोप है कि LNT कंपनी द्वारा टावरों के फाउंडेशन को मजबूती से नहीं बनाया गया था। जिस कारण यह हादसा हो गया। इसके अलावा अन्य टावरों के गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और अफसर भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी ज्यादा गंभीर है। वहीं मृतक कर्मचारियों की पहचान हसरत और अजमल के रूप में की गई है। दोनों कर्मचारी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस और बिजली विभाग हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

मेरठ में SP नेता के घर में रातभर छिपे रहे बदमाश, सुबह परिवार को बंधक बनाकर 30 मिनट में यूं दिया लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk