यूपी के हापुड़ में बॉयलर फटने से 12 मजदूरों की मौत, 16 घायल, सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर भेजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 12 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2022 10:58 AM IST / Updated: Jun 05 2022, 07:32 AM IST

हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से 12 मजदूरों की जान चली गई है। इस हादसे में 16 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। हादसे की सूचना के बाद फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच किसी तरह फैल रही आग को काबू में किया। पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर धौलाना में एक औद्योगिक एरिया में हुई है। हापुड़ जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने कहा कि नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये इलेक्ट्रॉनिक गुड्स बनाने के लिए फैक्ट्री थी। लेकिन अंदर क्या चल रहा था यह जांच का विषय है।

तीन घंटे की कोशिशों के बाद आग बुझी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्वायलर फटने से धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कुछ फैक्ट्रियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल की गाड़ियों को फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लगा। ब्वायलर फटने से हुए हादसे में मरे मजदूरों के शवों को निकाल लिया गया है। हादसे में मरने वाले मजदूरों के शव बुरी तरह से जल चुके थे। 

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर रवाना किया। उन्होंने घायलों के इलाज के समुचित व्यवस्था का आदेश दिया है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक औद्योगिक इकाई में उपकरण बनाने का कारखाना है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने के लिए अधिकृत किया गया था। फॉरेंसिक और अन्य टीमें जांच कर रही हैं। हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख

वहीं, इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है। 

सीएम योगी ने दिया जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 12 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में प्रशासन ने 21 लाख रुपए में बेंच दी साइकिल, कोरोना लॉकडाउन में छोड़ गए थे मजदूर

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024