
इटावा (Uttar Pradesh) । ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में पिकअप में सवार 6 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान गंभीर रूप से घायल है, जिसे पुलिस ने मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार किसान सब्जी बेचने जा रहे थे। यह हादसा थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे दो पर हुआ।
कटहल लादकर ले जा रहे थे मंडी
बकेवर निवासी राजू, राजेश यादव, दो सगे भाई जगदीश व जागेश्वर, दो भाई पप्पू और बृजेश तथा मोनू सभी मिलकर सब्जी का कारोबार करते थे। वे अपनी पिकअप से सब्जी मंडी पहुंचाने के साथ थोक बिक्री भी करते थे। पिकअप में कटहल भरकर इटावा नई सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे।
आधी रात को हुआ हादसा
आधी रात नेशनल हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्के बाग के पास ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में एसएसपी आकाश तोमर भी फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना में राजू, राजेश यादव, जगदीश ,जागेश्वर, पप्पू, बृजेश की मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने घायल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
सीएम ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में एक ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।