गोरखपुर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्करों पर लगाम न पाने पर एसओजी व स्वाट टीम को किया भंग

Published : Apr 06, 2022, 03:45 PM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 03:47 PM IST
गोरखपुर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्करों पर लगाम न पाने पर एसओजी व स्वाट टीम को किया भंग

सार

उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में पशु तस्करों व टप्पेबाज बेखौफ घूम रहे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने एसओजी व स्वाट टीम की लापरवाही को मानते हुए दोनों टीमों को भंग कर दिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पशु तस्करी को लेकर आए दिन मामले सामने आते रहते है। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन गोरखपुर शहर में सक्रिय पशु तस्कर, टप्पेबाज और वाहन चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम जिले की एसओजी व स्वाट टीम को जिले के एसएसपी ने भंग कर दिया है। इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही सभी को तत्काल लाइन में आने का आदेश दिया था। शहर में हुई अचानक कार्रवाई को कुशीनगर में स्वाट प्रभारी के पशु तस्कर के हमले में घायल होने की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पशु तस्करों के साथ टप्पेबाज भी पुलिस से बेखौफ रहे घूम
गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एसओजी व स्वाट टीम के कामकाज की समीक्षा की। जिसमें यह सामने आया कि शहर में पशु तस्कर व टप्पेबाज बेखौफ होकर घूमने के साथ ही वारदात को अंजाम दे रहे है। जिसके लगभग बीस वीडियो सामने आने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके अलावा शनिवार की शाम को कुशीनगर जिले के कसया में गैंगस्टर में वांक्षित 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को पकड़ने में असफल हुए। साथ ही स्वाट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा के घायल होने के मामले में भी टीम की ओर से लापरवाही बरतने का ही आरोप लगा है। 

इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी भी थे तैनात
एसएसपी का कहना है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंटीन में फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में भी टीम नाकाम रही है। उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर नए सिरे से एसओजी व स्वाट टीम का गठन किया जाएगा। एसओजी व स्वाट टीम में इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी तैनात थे। 

लखनऊ में अंडरवर्ल्ड माफिया मकबूल अहमद के अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर, कई अन्य जगहों पर भी कार्रवाई

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर
कौन हैं काशी के संत जितेन्द्रानंद सरस्वती, क्यों कहा बेडरूम में बनाए गए हैं जज