गोरखपुर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्करों पर लगाम न पाने पर एसओजी व स्वाट टीम को किया भंग

उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में पशु तस्करों व टप्पेबाज बेखौफ घूम रहे बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने एसओजी व स्वाट टीम की लापरवाही को मानते हुए दोनों टीमों को भंग कर दिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पशु तस्करी को लेकर आए दिन मामले सामने आते रहते है। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन गोरखपुर शहर में सक्रिय पशु तस्कर, टप्पेबाज और वाहन चोरों पर शिकंजा कसने में नाकाम जिले की एसओजी व स्वाट टीम को जिले के एसएसपी ने भंग कर दिया है। इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही सभी को तत्काल लाइन में आने का आदेश दिया था। शहर में हुई अचानक कार्रवाई को कुशीनगर में स्वाट प्रभारी के पशु तस्कर के हमले में घायल होने की घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पशु तस्करों के साथ टप्पेबाज भी पुलिस से बेखौफ रहे घूम
गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एसओजी व स्वाट टीम के कामकाज की समीक्षा की। जिसमें यह सामने आया कि शहर में पशु तस्कर व टप्पेबाज बेखौफ होकर घूमने के साथ ही वारदात को अंजाम दे रहे है। जिसके लगभग बीस वीडियो सामने आने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके अलावा शनिवार की शाम को कुशीनगर जिले के कसया में गैंगस्टर में वांक्षित 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को पकड़ने में असफल हुए। साथ ही स्वाट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा के घायल होने के मामले में भी टीम की ओर से लापरवाही बरतने का ही आरोप लगा है। 

Latest Videos

इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी भी थे तैनात
एसएसपी का कहना है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंटीन में फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ने में भी टीम नाकाम रही है। उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर नए सिरे से एसओजी व स्वाट टीम का गठन किया जाएगा। एसओजी व स्वाट टीम में इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मी तैनात थे। 

लखनऊ में अंडरवर्ल्ड माफिया मकबूल अहमद के अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर, कई अन्य जगहों पर भी कार्रवाई

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts