मुख्तार अंसारी पर एक और कार्रवाई, गाजीपुर में 5 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति कुर्क

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार की संपत्ति पर लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने तकरीबन 5 करोड़ 10 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर दिया। यह जमीन मुख्तार के साले शहजाद और शरजील के नाम पर थी। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 27, 2022 9:27 AM IST

गाजीपुर: योगी सरकार की मुख्तार गैंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा की 5 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है। एसडीएम और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर डुगडुगी बजा कुर्की करवाई। मुख्तार अंसारी के दोनों ही सालों के नाम पर भूमि गाटा संख्या 446 क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर को कुर्क किया गया। 

लगातार गैंग के खिलाफ कार्रवाई है जारी 
योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार मुख्तार अंसारी के गैंग के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर 5 करोड़ 10 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर प्रशासन द्वारा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अबतक लगभग 65 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। इसी के साथ 109 करोड़ की अवैध संपत्ति का ध्वस्तीकरण भी हो चुका है। 

Latest Videos

व्यवसायिक जमीन की कुर्की का दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी की ओर से पुलिस की आख्या पर गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14(1) के तहत आईएस 191 गैंग के लीडर अनवर शहजाद और शरजील राज के नाम पर दर्ज मोहल्ला बबेड़ी स्थित व्यवसायिक जमीन की कुर्की का निर्देश दिया गया। मामले में बुधवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा इस भूमि की कुर्की की कार्रवाई का गई। 

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
आपको बता दें कि गाजीपुर पुलिस की अप्रैल माह में मुख्तार के खिलाफ ये अब तक की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 10 अप्रैल को 3 करोड़ 50 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया था। 

बिना पिता और भाई की इस महिला पर पति करता है जुल्म, घर से निकालकर कहा- ये बेटियां पैदा करती है, वो भी अंधी

एक साथ तलाक मांग रहीं मां और बेटी, पूरा मामला सुनकर हैरत में पड़े लोग

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया