
सुल्तानपुर: गायत्री प्रजापति की बेटी अंकिता ने मार्मिक अपील कर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी ने गायत्री प्रजापति की पुत्र वधू शिल्पा को मैदान में क्या उतारा उनके परिवार पर मुकदमों की झड़ी लग गई। अमेठी से लेकर सुल्तानपुर में अलग-अलग चार थानो में केस दर्ज हुए। जिससे सपा प्रत्याशी का प्रचार बाधित हुआ। सपाईयों ने अमेठी विधायक व गायत्री की पत्नी महाराजी के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात किया और सभी मुकदमो के फर्जी होने की बात कही।
हम नहीं कर पा रहे प्रचार
अंकिता ने वीडियो में कहा है कि आप सबके बीच बहुत उम्मीद से आई हूं क्योंकि हम प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। एक यही सोशल मीडिया का जरिया रह गया है जिसके जरिए हम अपनी बात आप तक पहुंचा रहे हैं। आपको बताना चाहती हूं जब से मेरी भाभी को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है तब से हमारे विरोधियों में ऐसा डर आ गया है कि मेरे पूरे परिवार पर यहां तक एमएलसी प्रत्याशी तक को नहीं छोड़ा गया है। उनके ऊपर भी एफआईआर पर एफआईआर कर दिया गया है। मेरे बड़े भाई-छोटे, मेरे चचेरे भाई सब पर ताकि हम प्रचार न कर सके।
मम्मी के विधायक बनने से लोग हुए पागल
अंकिता ने आगे कहा कि अगर ऐसे ही चुनाव होता है तो चुनाव नहीं कराना चाहिए। हमें तो स्वत्रंत होना चाहिए। एक फर्जी मुकदमा कोई भी आकर कह रहा है हमारे साथ गलत किया जा रहा है उसको मान लिया जा रहा है। उसने यह भी कहा जब से मेरी मम्मी विधायक बनी हैं तब से लोग इस तरह पागल हो चुके हैं कि कही हम लोग एमएलसी का सीट भी नहीं निकाल लें। आप सबसे निवेदन करती हूं कि मेरा परिवार बहुत मुसीबत में है। हम आप सबके बीच नहीं आ पा रहे हैं। आप सब मतदाता हमारे लिए लड़ाई लड़े तो हम जीत जाएंगे। और आप सबके बीच ऐसा प्रत्याशी रहेगा जो आप सबकी मदद करेगा। क्योंकि आप हमारे बुरे समय पर हमारी मदद कर रहे हैं। हम ऐसे समय में हैं कि मेरी मम्मी, मेरी बहन और मैं सिर्फ तीन लोग बचे हैं कोई सीनियर नहीं है। पापा के बाद सबसे बड़े भाई जो सारी चीजें देखते थे उन पर सबसे पहले दो-दो मुकदमे कर दिए गए। हम कैसे प्रचार करें कैसे इलेक्शन लड़े कुछ समझ नहीं आ रहा है। सिर्फ सोशल मीडिया एक जरिया बचा है।
अब तक चार अलग-अलग मामले हुए दर्ज
बता दें कि सबसे पहले शिल्पा के पति अनुराग प्रजापति पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में 22 मार्च को केस दर्ज हुआ। उसी दिन शाम को मुसाफिरखाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया। इसके बाद 28 मार्च को गायत्री प्रजापति के भतीजे पर मुकदमा दर्ज हुआ। ठीक एक दिन बाद 29 मार्च को सुल्तानपुर के कोतवाली देहात में शिल्पा प्रजापति उनके देवर व अन्य पर केस दर्ज किया गया। जिसको लेकर आज अपना पक्ष और साक्ष्य लेकर गायत्री का परिवार अमेठी के अधिकारियों की चौखट पर पहुंचा था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।