प्रयागराज से कांग्रेस का बड़ा झटका, तीन बार विधायक रहे राजेंद्र त्रिपाठी ने थामा बीजेपी का दामन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आज बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल सहित विभिन्न सामाजिक व व्यापारी नेताओ  ने बडी़ संख्या में अपने समर्थकों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेई और प्रदेश उपाध्यक्ष व ज्वाइनिंग कमिटी के सदस्य दया शंकर सिंह की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस को प्रयागराज में बड़ा झटका लगा है।  तीन बार के विधायक राजेंद्र त्रिपाठी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजेंद्र त्रिपाठी ने लखनऊ में बीजेपी (Rajendra Tripathi Join BJP) ज्वाइनिंग कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में आज पार्ची की सदस्यता ग्रहण की। राजेंद्र त्रिपाठी फिलहाल प्रयागराज से सिटिंग एमएलए हैं। चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। 

राजेंद्र त्रिपाठी कांग्रेस (Congress MLA Rajendra Tripathi) के बड़े नेता माने जाते हैं। तीन बार विधायक रहने के साथ ही वह यूपी कांग्रेस के मंत्री भी रह चुके हैं। रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का बीजेपी में शामिल होना पहले से ही पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। अब प्रयागराज से विधायक (Prayagraj Congress MLA) राजेंद्र त्रिपाठी का कांग्रेस छोड़ना भी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस का संगठन प्रयागराज में कमजोर हो गया है।

Latest Videos

प्रयागराज में कांग्रेस को बड़ा झटका
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की सीनियर नेता रीता बहुगुणा जोशी भी बीजेपी में शामिल हो गई थीं। राजेंद्र त्रिपाठी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं। अब वह बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। कांग्रेस विधायक राजेंद्र त्रिपाठी के साथ ही बीएसपी के पूर्व विधायक कृष्ण पाल सिंह राजपूत, पूर्व IAS गुरबचन लाल, आरएलडी प्रदेश महामंत्री मुनिदेव शर्मा समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मुनिदेव आरएलडी अध्यक्ष रहे अजीत सिंह ने करीबी माने जाते थे।

प्रयागराज से सिटिंग MLA बीजेपी में शामिल
यूपी विधानसभा चुनाव पास आते ही दल बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है। मौकाफरस्त नेता चुनाव में जीत हासिल करने की चाह में दल बदल रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अब राजेंद्र त्रिपाठी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रयागराज में कांग्रस को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल राजेंद्र त्रिपाठी तीन बार के विधायक हैं। वह प्रयागराज से सिटिंग एमएलए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah