यूपी की बेटियों के लिए मंगलकारी बनी यह योजना, 10 लाख से अधिक बेटियों को मिला 'सुमंगला योजना' का लाभ

Published : Dec 24, 2021, 08:07 PM IST
यूपी की बेटियों के लिए मंगलकारी बनी यह योजना, 10 लाख से अधिक बेटियों को मिला 'सुमंगला योजना' का लाभ

सार

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वर्णिम योजना कन्या सुमंगला बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। प्रदेश में अप्रैल 2019 से शुरू हुई योजना के तहत 10 लाख 93 हजार बेटियों को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) की सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बेटियों के लिए मंगलकारी बन गई है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangla yojna) से प्रदेश की दस लाख 93 हजार बेटियों को सहायता मिल चुकी है। इस योजना के तहत पांच हजार की आर्थिक सहायता एकमुश्त मिल रही है। मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वर्णिम योजना कन्या सुमंगला बेटियों के लिए कारगर साबित हो रही है। प्रदेश में अप्रैल 2019 से शुरू हुई योजना के तहत 10 लाख 93 हजार बेटियों को सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार की इस योजना से प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से कन्या सुमंगला योजना से महज छह माह में एक लाख एक हजार नई बालिकाओं को जोड़ा गया है। जिनको पीएफएमएस के जरिए पीएम ने 20 करोड़ 20 हजार की राशि का भुगतान किया है। उत्तर प्रदेश में महिला कल्याण एवं बाल विकास के निदेशक मनोज राय ने बताया कि योजना के तहत जन्म से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने तक छह श्रेणियों में बेटियों को लाभ दिया जा रहा है। जिसके तहत बेटी के जन्म पर 2000, एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर हजार, कक्षा एक में दाखिला लेने वाली छात्राओं को दो हजार, कक्षा छह में दाखिला लेने वाली छात्राओं को भी दो हजार, माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 में दाखिला लेने वाली छात्राओं को तीन हजार रुपया की सहायता दी जा रही है। इसके बाद दसवीं और 12वीं पास करने या स्नातक या दो वर्षीय अथवा इससे अधिक के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 5000 रुपया की एकमुश्त सहायता दी जा रही है।

शिक्षा के क्षेत्र में मिल रहा प्रोत्साहन
सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बेटियों के लिए स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करना है। प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह पर लगाम कसते हुए समान लिंगानुपात स्थापित कर नवजात कन्या को आर्थिक मदद देने का कार्य इस योजना के तहत किया जा रहा है। मनोज कुमार राय ने बताया है कि इस योजना के माध्यम हम न सिर्फ बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास कर रहें हैं बल्कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए उनकी सोच में बदलाव के प्रयास कर रहें हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर