मथुरा: बुजुर्ग महिला की संपत्ति हड़पने के लिए 'पत्रकार' ने रची बड़ी साजिश, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

यूपी के मथुरा (Mathura) जिले में एक 'पत्रकार' सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ 80 वर्षीय एक महिला को अपनी संपत्ति औने-पौने दामों पर बेचने और उससे 50,000 रुपए ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 12, 2022 11:42 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जालसाजी, ठगी और धमकाकर रकम ऐठने से जुड़े मामलों में अक्सर पत्रकारों का भी नाम सामने आता है। ऐसी ही अनेकों घटनाओं के चलते कहीं न कहीं आम लोगों का पत्रकार और पत्रकारिता पर विश्वास उठता चला जा रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मथुरा (Mathura) जिले से सामने आया, जहां  एक 'पत्रकार' सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ 80 वर्षीय एक महिला को अपनी संपत्ति औने-पौने दामों पर बेचने और उससे 50,000 रुपए ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

बुजुर्ग महिला ने एसएसपी से की थी मामले की शिकायत
मथुरा के राया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों में एक व्यक्ति शामिल है जो पत्रकार होने का दावा करता है और उसकी पहचान अमित अग्रवाल उर्फ ​​अंतू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सेना के भूतपूर्व जवान श्याम सिंह की पत्नी पुष्पा देवी ने इस मामले में तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत में पुष्पा देवी ने कहा कि अमित अग्रवाल उर्फ ​​अंतु, नीरज अग्रवाल, उत्तम चंद्र अग्रवाल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उसे अपनी करोड़ों की संपत्ति को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

Latest Videos

जमीन बेचने का दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने रची बड़ी साजिश
थाना प्रभारी ने महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि वृद्धा पर संपत्ति बेचने का दबाव बनाने से पहले आरोपियों एक लंबा षड्यंत्र भी रचा। उन्होंने बताया कि  आरोपियों ने एक 'बाबा' को उसके प्लॉट पर बैठा दिया और बुजुर्ग महिला और उसके बेटे पर उस 'बाबा' की हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में लिखा, ''उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है और मुझे धमका रहे हैं।'' मिश्रा ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि चारों व्यक्तियों ने उससे कहा कि या तो वह अपनी संपत्ति उन्हें बेच दे या 50,000 रुपये का भुगतान करे वरना उसे और उसके बेटे को उसी 'बाबा' की हत्या के मामले में फंसा देंगे।
 
एसएसपी ने कराई जांच, बाबा ने मामले से उठाया पर्दा
एसएचओ ने कहा कि तत्कालीन एसएसपी ने इस शिकायत पर जांच के आदेश कर दिए, परंतु उनके तबादले के साथ ही मामला ठंडा पड़ गया। उन्होंने बताया कि पुष्पा देवी ने फिर से नये एसएसपी अभिषेक यादव को शिकायत सौंपी, जिन्होंने तब महावन क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविकांत पाराशर को मामले की जांच करने को कहा। उन्होंने बताया कि जांच में उक्त 'बाबा' के बयान से पुष्टि हुई कि उन लोगों के कहने पर ही उसने वह बयान रिकार्ड कराया था। मिश्र ने बताया सीओ की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अपने स्तर से जांच शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

विश्व हिन्दू सेना का किया बड़ा ऐलान, 8 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर करेंगे श्रृंगार गौरी का दर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts