CM योगी का बड़ा फैसला, यूपी के इन 15 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन, जानिए ये की गई है तैयारी

यूपी सरकार ने रविवार को जारी जनता कर्फ्यू को सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोग घरों में ही रहेंगे। जरुरत की सभी चीजें उन्हें मिलती रहेंगी। मसलन खाने-पीने और मेडिकल व्यवस्थाएं जारी रहेंगीं।

लखनऊ  (Uttar Pradesh)।  कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यूपी के लोग एकजुट हो गए हैं। तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज के 15 जिलों में लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। इनमें लखनऊ समेत अलीगढ़, नोएडा, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर, आगरा, प्रयागराज सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद शामिल हैं। इन जिलों में 25 मार्च, 2020 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। 
31 मार्च तक मेट्रो भी बंद
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने अपनी सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित करने का फैसला किया। डीएमआरसी ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए हाल में किए गए निर्णयों के तहत 31 मार्च तक मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया गया है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि‘‘दिल्ली मेट्रो सेवा की आवश्यक आंतरिक रख रखाव का काम जारी रहेगा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पूर्व की तरह सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता रहेगा।’’

सभी ट्रेन रहेगी रद्द, 21 जून तक ले सकते हैं टिकट का पैसा

Latest Videos

रेलवे ने सभी ट्रेनों को 31 मार्च की आधी रात तक रद्द कर दिया है। 22 मार्च को सुबह 4 बजे से पहले ही जिन ट्रेनों ने अपनी यात्रा शुरू कर दी थी, वे अपने-अपने गंतव्यों के लिए चलेंगी। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।" इसमें कहा गया है कि यात्री इस अवधि में रद्द की गई सभी ट्रेनों के किराए की 21 जून तक पूर्ण वापसी का दावा कर सकते हैं। बयान में कहा गया, "ट्रेन रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को परेशानी से मुक्त धन वापसी की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।"
यूपी में जनता कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे तक बढ़ा
यूपी सरकार ने रविवार को जारी जनता कर्फ्यू को सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोग घरों में ही रहेंगे। जरुरत की सभी चीजें उन्हें मिलती रहेंगी। मसलन खाने-पीने और मेडिकल व्यवस्थाएं जारी रहेंगीं।
सीएम ने कही ये बातें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के बीच अपनी सेहत की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा में संलग्न चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों आदि के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले हैं वहां विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सभी औद्योगिक इकाइयां 25 मार्च तक बंद रहेंगी। सभी मार्केट, मॉल और दुकानें बंद रहेंगी।
यह है हेल्पलाइन नंबर
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बीते दिनों सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद सभी जिलों में कोरोना वायरस का एक-एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके अलावा राज्य मुख्यालय के फोन नंबर 0522-2230006, 2230009, 2616482, 26110066, टोल फ्री नंबर 18001805145, भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short