
लखनऊ ( Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के संक्रमण को को रोकने के लिए सरकार ने एक और निर्णय लिया है। सभी 75 जिलों में जनता कर्फ्यू का टाइम बढ़ा दिया। कोरोना वायरस को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अहम फैसला लिया है। खबर है कि कोरोना प्रभावित देश के 75 जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सात जिले भी शामिल हैं। इस दौरान सभी लोग घरों में ही रहेंगे। जरुरत की सभी चीजें उन्हें मिलती रहेंगी।मसलन खाने-पीने और मेडिकल व्यवस्थाएं जारी रहेंगीं।
शाम चार बजे होगी औपचारिक घोषणा
यूपी में 7 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। लिहाजा इन शहरों में लॉकडाउन की बात कही जा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी और नोएडा को 31 मार्च तक लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया है।
रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनें रद्द की
रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इसके पहले 31 मार्च तक सभी मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान मालगाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।