
बाराबंकी (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के बाद भी देह व्यापार का धंधा धडल्ले से चल रहा है। पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरे से तीन पुरूष तीम महिलाओं के के साथ थे, जिन्हें देख पुलिस की नजर भी शर्म से झुक गई। हालांकि इस दौरान एक पुरुष और 3 महिलाओं को पकड़ा, जबकि 2 पुरुष भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कर किया है।
यह है पूरा मामला
बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के गांधी नगर मोहल्ले में स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को यह सूचना दी कि यहां एक घर के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने घर पर छापा मारा और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह धंधा काफी दिनों से इस घर चल रहा है। हर रोज नए-नए लड़के-लड़कियों का आना जाना होता था।
पुलिस पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप था कि देह व्यापार के धंधे की शिकायत करने के बाद भी एक्शन नहीं लेती थी। वहीं, एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर जिले में कहीं से भी इस प्रकार की सूचनाएं मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।