अब रोबोट करेगा कोरोना पीड़ितों की ऐसे देखभाल, यूपी में पहला रोबोट तैयार

Published : Mar 22, 2020, 08:24 AM ISTUpdated : Mar 22, 2020, 05:27 PM IST
अब रोबोट करेगा कोरोना पीड़ितों की ऐसे देखभाल, यूपी में पहला रोबोट तैयार

सार

यह रोबोट कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए खासतौर पर बनाया गया है। अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता के मुताबिक यह पूरी तरह स्वदेशी हैं। इसके इंस्टॉलेशन का काम नोएडा में ही शुरू हो गया है। दो दिनों में दो और रोबोट इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। अगले कुछ दिनों में 30 और रोबोट को हम लोग लखनऊ सहित यूपी के अन्य शहरों में लगाएंगे।  

नोएडा (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से संक्रमण को देखते हुए अब रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। पहला रोबोट यूपी के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगा है। इस रोबोट को फेलिक्स अस्पताल और एडवर्व टेक्नोलॉजी कंपनी ने मिलकर नोएडा में ही बनाया है। इस रोबोट का नाम 'कोविद फाइटर' रखा गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ को इस वायरस से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इसके लिए फेलिक्स अस्पताल ने रोबोट का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, जिसे राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है।

कुछ दिन में तैयार होंगे 30 और रोबोट
यह रोबोट कोरोना से संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए खासतौर पर बनाया गया है। अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता के मुताबिक यह पूरी तरह स्वदेशी हैं। इसके इंस्टॉलेशन का काम नोएडा में ही शुरू हो गया है। दो दिनों में दो और रोबोट इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। अगले कुछ दिनों में 30 और रोबोट को हम लोग लखनऊ सहित यूपी के अन्य शहरों में लगाएंगे।

इस तरह से काम करेगा रोबोट
कोविद रोबोट कई तरह के काम करने में सक्षम हैं। यह रोगियों को दवा, भोजन और अन्य उपभोग्य सामग्रियों का वितरण करेगा। मरीजों से यूज की जा चुकी दवाओं का संग्रह करेगा और मरीजों तथा हेल्थकेयर मैन के बीच संचार का एक चैनल होगा। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में इस रोबोट को भीड़भाड़ वाली जगह पर कोरोना संक्रमित मरीजों को स्कैन करने के लिए भी लगाया जाएगा। यह डॉक्टरों के लिए एक बड़ा हाथ साबित हो सकता है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र