RTI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, नाम बदलने में अखिलेश निकले CM योगी से आगे

Published : Jan 04, 2022, 07:02 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 11:50 AM IST
RTI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, नाम बदलने में अखिलेश निकले CM योगी से आगे

सार

योगी आदित्यानाथ ने अपने कार्यकाल में 2 जिलों का नाम बदला तो अखिलेश यादव ने 2012 से 2015 के बीच 9 जिलों के नाम बदले थे। इनमें से 8 जिलों के नाम तो उन्होंने 2012 में एक ही दिन में बदल डाले 

लखनऊ: अखिलेश अक्सर ही अपने भाषणों में योगी को नाम बदलने के लिए टार्गेट करते नजर आते हैं। एक मीडिया संस्थान द्वारा मांगी गई आरटीआई (Righr To Information) की रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) से ज्यादा नाम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने शासनकाल में बदले। योगी आदित्यानाथ ने अपने कार्यकाल में 2 जिलों का नाम बदला तो अखिलेश यादव ने 2012 से 2015 के बीच 9 जिलों के नाम बदले थे। इनमें से 8 जिलों के नाम तो उन्होंने 2012 में एक ही दिन में बदल डाले थे।

अखिलेश ने बदले इन जिलों के नाम
मीडिया संस्था की ओर से दायर आरटीआई आवेदन के जवाब में बताया गया है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जुलाई 2012 को प्रबुद्ध नगर का नाम बदलकर शामली कर दिया था। यहीं नहीं इसके अलावा भीम नगर को संभल, पंचशील नगर को हापुर, महामाया नगर को हाथरस, ज्योतिबा फुले नगर को अमरोह, कांशीराम नगर को कासगंज छत्रपति साहूजी महराज नगर को अमेठी, रामाबाई नगर को कानपुर देहात को नाम दिया था। अखिलेश सयहीं नहीं रूके इसके बाद 15 जनवरी 2015 को संत रविदास नगर का नाम बदलकर भदोही कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने बदले इन दो जिलों के नाम
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में उत्तरप्रदेश के दो जिलों के नाम बदले हैं। योगी सरकार ने 18 अक्टूबर 2018 को इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया तो 23 नवंबर 2018 को फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया।

विपक्ष रहा है योगी पर हमलावर
गौरबतल है अखिलेश से पहले मायावती (Mayawati)  भी इस लिस्ट में शामिल रह चुकी हैं। आपको बता दें कि अखिलेश से पहले मायावती ने अमेठी का नाम बदलकर गौरीगंज कर दिया था। सीएम योगी पर नाम बदलने को लेकर विपक्ष हमेशा ही बयानबाजी करती रही है। इन जिलों का नाम बदले जाने को लेकर विपक्ष योगी सरकार को घेरती रही है। विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि इस्लामिक पहचान की वजह से योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद और इलाहाबाद का नाम बदला है। अखिलेश बार-बार कहते रहे हैं कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ स्थानों के नाम बदले और कुछ नहीं किया।

CM योगी दौरा करने में नंबर वन, 156 दिन में सौ से अधिक बार जिलों में पहुंचे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर