UP News: लखनऊवासियों को मिली बड़ी राहत, DM ने वैक्सीनेशन से पहले रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की खत्म

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। शुक्रवार को अफसरों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अब कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवाने से पहले होने वाले रजिस्ट्रेशन को नहीं कराना होगा। बल्कि, स्थानीय वैक्सीनेशन सेंटर जाकर लाभार्थी सीधे वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार(UP Government) की ओर से लगातार वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते शासन के निर्देश पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ( DM Abhishek Prakash) ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान  किया। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन(covid Vaccination)  से पूर्व कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। जिसके बाद अब लखनऊवासी बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination centre) पर पहुंचकर वैक्सीन  करा सकते हैं। पहले से रजिस्ट्रेशन(ragistration) कराने की कोई आवश्यकता नही होगी।

रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म, वॉक इन टीकाकरण व्यवस्था लागू
शुक्रवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन से पूर्व पहली और दूसरी डोज के लिए कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही लखनऊ वासियों के लिए वॉक इन वैक्सीनेशन की व्यवस्था लागी कर दी गयी है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊवासियों से अपील करते हुए कहा कि वॉक इन वैक्सीनेशन व्यवस्था का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर्स में पहुँच कर बिना कोई पूर्व रजिस्ट्रेशन कराए वैक्सीनेशन करवाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोविशल्ड एवं को-वैक्सीन दोनों प्रकार की वैक्सीन का प्रयोग करते हुए लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज से लाभान्वित किया जाएगा। 

Latest Videos

5 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा वैक्सीनेट
डीएम अभिषेक ने बैठक में अफसरों को निर्देश दिया गया कि जिन लोगों के वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है।  उनके लिए आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर  तक 5 दिनों का सघन अभियान चलाया जाए और दूसरी डोज़ ड्यू वाले शत प्रतिशत लाभार्थियों को संतृप्त करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ जिन लोगों ने अभी तक पहली डोज़ भी नही ली है, उनको भी इस अभियान में संतृप्त करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ड्यू दूसरी डोज़ के लिए क्लस्टर बना कर वैक्सीनेशन  कराया जाए। साथ ही कॉमन साइट्स जैसे बैंक, राशन शाप, हाट बाजार व मेला साइट आदि पर वैक्सीनेशन  शिविर का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि उक्त 5 दिनों के अभियान के लिए माइक्रोप्लान बनवाकर उसको लागू किया जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM