
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया जाने वाला डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि खानपुर खादर गांव निवासी जयपाल सिंह पुत्र कलवा सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। दंपित के चार बच्चे हैं।
पत्नी को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद पति ने दी जान
बीते मंगलवार रात को जयपाल अपनी पत्नी मुकेश देवी के साथ गांव में रामलीला देखने गया था। इसके बाद दोनों घर वापस आ गए थे। बताया जा रहा है कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं घर वापसी के बाद दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद जयपाल पत्नी को लेकर खेत की ओर चला गया। वहां पर उसने पत्नी मुकेश देवी को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद पत्नी को मरा हुआ समझ कर उसके दुपट्टे से आम के पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की तो पेड़ की डाल टूट गई।
चारों बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
इसके बाद युवक ने नहर के पास एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो वह मुकेश देवी को लेकर फौरन अस्पातल भागे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं अपने माता-पिता को खो देने के बाद चारों बच्चों आंचल, शिवम, प्रिंस और लविश का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों ने बताया कि माता-पिता के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था। लेकिन रात में जब वह लोग सो गए तो इसके बाद क्या हुआ उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। कोतवाल सतीश राय ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है। वहीं मृतका के जेठ की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।