तिरंगा बांटने पर गरीब परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, घर के बाहर मिला ISI के नाम का पत्र

Published : Aug 16, 2022, 09:29 AM IST
तिरंगा बांटने पर गरीब परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, घर के बाहर मिला ISI के नाम का पत्र

सार

यूपी के जिले बिजनौर में एक परिवार को झंडा बांटने पर धमकी मिली है। पीड़ित परिवार के घर के बाहर ISI के नाम का पत्र मिला है। जिसमें सिर को तन से अलग करने की धमकी मिली है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है।

बिजनौर: पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव में जहां हर कोई जश्न में डूबा हुआ था तो वहीं बिजनौर के एक गरीब परिवार को तिरंगा बांटने पर जान से मारने की धमकी मिली है। परिवार को सिर कलम करने की धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद से पूरा परिवार दहशत और सदमे में है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें लगातार जांच पड़ताल में लगी हुई है।

धमकी भरे पत्र में कुछ इस तरह से था लिखा
जानकारी के अनुसार शहर के बद्धुपाड़ा इलाके में परिवार रहता है। इस क्षेत्र के रहने वाले अरुण कश्यप उर्फ अन्नू एक छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ रहते है। 14 अगस्त की सुबह अरुण कश्यप परिवार ने उठकर देखा कि इनके मकान के मुख्य दीवार पर हाथ से लिखी चंद लाइन का धमकी भरा एक कागज दीवार पर चिपका था। चिपके कागज में कुछ इस तरह से लिखी है कि अन्नू तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है. तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा-ISI के साथी। परिवार को मिली धमकी भरे पत्र देखकर पुलिस के अफसरों के भी होश उड़ गए।

परिवार के लोग छोटे से कमरे में हुए कैद
पुलिस ने आनन-फानन में परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी गई। इसके साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सीओ की अगुवाई में कई पुलिस की टीम लगातार मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा प्रभावी तरीके से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार की माने तो परिवार खौफ में है। परिवार के हर सदस्य छोटे से कमरे में कैद है। अरुण कश्यप का कहना है कि जिसने भी ऐसी हरकत की हैं वो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होना चाहिए।

मैनपुरी में सरिया लदा बेकाबू ट्रॉला सड़क किनारे मकान में घुसा, सब-इंस्पेक्टर समेत चार की मौत

ताज एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, मथुरा स्टेशन पर घंटो तक खड़ी रही ट्रेन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर
फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...