30 सेकेंड में बाइक चोरी करने के बाद 30 मिनट में लगा देता था ठिकाने, पुलिस भी देखकर हैरान


आरोपी ने बताया कि वह करीब तीन साल में मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में 250 से ज्यादा बाइक और स्कूटी चोरी कर चुका है। इन वाहनों को वह सोतीगंज के अलावा शहर में कई जगह चल रहे मिनी कमेलों में कबाड़ियों को बेच देता था।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 10, 2020 5:40 AM IST / Updated: Feb 10 2020, 11:29 AM IST

मेरठ (Uttar Pradesh)। पुलिस के हत्थे ऐसा चोर चढ़ा जो 30 सेकेंड में बाइक चोरी कर उसे तीस मिनट में ठिकाने लगा देता है। परतापुर थाने की पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो थाने में के लॉक तोड़ने को कहा। चोर ने तीन मिनट में छह बाइकों के लॉक तोड़कर दिखाए तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। उसने बताया कि कबाड़ी चोरी की बाइक या स्कूटी को चार से पांच हजार में खरीदकर उसका तुरंत कटान कर देते हैं। कई वाहन उसने ऑन डिमांड भी चोरी किया है। 

250 से ज्यादा कर चुका बाइक चोरी
आरोपी ने बताया कि वह करीब तीन साल में मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में 250 से ज्यादा बाइक और स्कूटी चोरी कर चुका है। इन वाहनों को वह सोतीगंज के अलावा शहर में कई जगह चल रहे मिनी कमेलों में कबाड़ियों को बेच देता था।

राह चलते लेकर चला जाता है बाइक
इंस्पेक्टर परतापुर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इंद्रापुरम कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार की बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी, तभी एक युवक वहां पहुंचा और बाइक का लॉक तोड़कर ले जाने लगा। अचानक घर के बाहर आए प्रदीप ने चोर को बाइक ले जाते देखा तो उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।

चार से पांच हजार में बेचता था गाड़ी
बाइक चोर की पिटाई के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया चोर खरखौदा निवासी शाहरुख पुत्र शकील है। उसने पूछताछ में बताया कि कबाड़ी चोरी की बाइक या स्कूटी को चार से पांच हजार में खरीदकर उसका तुरंत कटान कर देते हैं। कई वाहन उसने ऑन डिमांड भी चोरी किया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!