यूपी के आजमगढ़ में दहेज में बाइक की मांग न पूरी होने पर पति ने अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उसकी कीमत लगा दी। पति की करतूत से आजिज पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आजमगढ़(Uttar Pradesh). सूबे में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम योगी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग इससे बाज नही आ रहे हैं। यूपी के आजमगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां दहेज़ में बाइक की मांग न पूरी होने पर पति ने अपनी पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए उसकी कीमत लगा दी। पति की करतूत से आजिज पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठुठीया गांव निवासी पुनीत के साथ 2 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में दहेज के रूप में बाइक न मिलने से पति पुनीत नाखुश था और अपनी पत्नी को आये दिन मारता-पीटता था। पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता अपने मायके चली आई। इसके बाद पति ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की फोटो लगाकर अश्लील बात करने के लिए उसका मोबाइल नम्बर वायरल कर दिया, यही नहीं उसकी कीमत भी लगा दी। परेशान पत्नी ने शहर कोतवाली में पति के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पति की शमर्नाक करतूत से परेशान पत्नी ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि पहले उसे दो सालों तक प्रताड़ित किया जाता रहा। वह सबकुछ चुपचाप इस आस में सहती रही कि आगे चलकर सारी चीजें सही हो जाएंगी। लेकिन अब पति ने हद कर दी। इसलिए पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। अब महिला पुलिस से पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
आजमगढ़ एसपी बोले- आरोपी गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शख्स ने दहेज में बाइक की मांग न पूरी होने पर अपनी पत्नी के फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया। साथ ही पत्नी का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर अश्लील बात करने का ऑफर दिया और उसकी कीमत भी लगा दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।