पुलिस ने ढूंढा विकास दुबे के फंड मैनेजर जय वाजपेयी का खजाना, इतनी नई संपत्तियों का किया खुलासा

यूपी के कानपुर में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी की हत्या करने वाला विकास दुबे के मैनेजर जय वाजपेयी के खजाने का पता पुलिस ने लगा लिया है।

कानपुर : कानपुर में हुए बिकरु कांड में मारे गए विकस दुबे के फंड मैनेजर जयकांत बाजपेयी की 33 नई संपत्तियां पुलिस ने खोज निकाली हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। जय की 7 संपत्तियां पहले ही सीज हो चुकी हैं।

सीज़ की गई जय की कई संपत्तियां
विकास दुबे का मैनेजर जय बाजपेयी की कई संपत्तियां जब्त करके उसे गिराने की कवायद तेज़ हो गई है। बता दें कि चौबेपुर पुलिस ने जय की नजीराबाद स्थित पत्नी, भाई समेत अन्य रिश्तेदारों के साथ ही 33 नई संपत्तियों की सूची तहसीलदार को सौपी है। इसमें हर्ष नगर, पनकी समेत अन्य इलाकों में बनाई गईं संपत्तियों का हवाला दिया गया है। सूची में कई मकान नंबर भी हैं। एसडीएम सदर ने केडीए और नगर निगम से इस संबंध में जानकारी मांगी है।

Latest Videos

जय की सात पुरानी संपत्तियों का भी ब्योरा पुलिस ने मांगा
दूसरी तरफ चौबेपुर इंस्पेक्टर ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर जय की सात पुरानी संपत्तियों का भी ब्योरा मांगा है। इसमें भौतिक सत्यापन करके संपत्ति के क्रेता, विक्रेता, क्रय करने की दिनांक, वर्तमान मूल्य, स्थिति के बारे में पूछा है। इसी को लेकर पुलिस ने कहा है कि 'जय के पास आय के पर्याप्त स्रोत न होने के बावजूद उसने काफी संपत्तियां अर्जित कर रखी हैं।' पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी को लेकर एसडीएम सदर अनुराज जैन ने बताया कि पुलिस ने जो जानकारी मांगी है उन्हें दी जाएगी। संपत्तियों का अब शत्रु संपत्ति की तरह वैल्यूएशन और जांच होगी। इसमें तहसील, पीडब्ल्यूडी के साथ ही तहसील और रजिस्ट्री विभाग की टीम भी होगी जिससे हर बिन्दु साफ हो सके।

ये है जय की मिली हुई संपत्ति
पुलिस ने जय की इन संपत्तियों को खोज निकाला है। एक पनकी बी ब्लाक में पेंट हाउस है। उसके बाद ब्रह्मनगर में 7 मकान,दुकान जिसकी कीमत करीब 1.76 करोड़ बताई जा रही है। जय बाजपेयी के आर्य नगर में फ्लैट उसकी कीमत भी  14.41 लाख रुपए है। वहीं बिल्हौर में 260 वर्गमी भूमि की लगभग 10.14 लाख के आसपास है। ग्वालटोली का 54.55 वर्गमीटर आवास 2.11 लाख रुपये का बताया जा रहा है। इसके बाद पनकी में 72 वर्गमी का घर है जिसकी रकम 50 लाख है। दिलीप नगर में  पांच प्लाट है। पनकी बी ब्लॉक में 722 गज के 7 प्लाट है। जिन पर पुलिस अब कार्रवाई करने के मूड में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार