
लखनऊ: अक्सर लोग कलाकारों, खिलाड़ियों, गायकों की दीवानगी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलती दिखती होगी लेकिन किसी राजनेता या किसी मुख्यमंत्री को लेकर ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर खास तोहफा देने के लिए एक मुस्लिम युवक ने अपने शरीर पर टैटू गुदवा लिया। बाबा के काम को लोग पसंद कर रहे है, तभी तो बुलडोजर टैटू के बाद सीधे सीएम का ही टैटू बनवा लिया। सीएम योगी के चाहने वाले तो बहुत होंगे लेकिन उनका यह प्रशंसक बाकी चाहने वालों से कुछ अलग ही है।
कार्यशैली और योजनाओं पर है फिदा
दरअसल राज्य के एटा जिले के अलीगंज तहसील के कस्बा सराय अगहत के रहने वाले यामीन सिद्दीकी ने सीएम योगी का टैटू अपने सीने में गुदवाया है। जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बना हुआ है। सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टैटू वाला फोटो जैसे ही पोस्ट किया तो खूब कमेंट मिल रहे है। सिद्दीकी का स्थानीय जगह पर फुटवियर का कारोबार है। यामीन शुरू से ही सीएम योगी की कार्यशैली और जन योजनाओं पर फिदा है। उनकी दीवानगी इस कदर सिर चढ़ी की सीएम योगी के बर्थडे पर अपने सीने में उनका ही टैटू गुदवा लिया।
सीएम योगी को मानता है अपना आदर्श
यामीन सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं। उसके द्वारा सीएम योगी का टैटू गुदवाने के बाद उसके मुस्लिम दोस्तों ने आलोचना भी की लेकिन सिद्दीकी ने उन सभी को दरकिनार कर दिया। यामीन का मानना है कि जबसे राज्य में योगी सरकार आई है, तब से पूरी तस्वीर बदल गई है। राज्य सरकार की योजनाएं सभी के लिए समान है, कभी किसी से कोई भेदभाव नहीं किया। गरीबों को अपराधियों से बचा रहे हैं। यामीन का कहना है कि बाबा का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है।
उपहार के तौर पर युवक ने गुदवाया टैटू
सीएम योगी की नीतियां यामीन को बेहद पसंद है। उसका मानना है कि धर्म और मजहब से नहीं जोड़ना चाहिए। वो सभी के लिए कार्य करते है। उसकी दीवानगी सीएम के प्रति इतनी बढ़ती चली गई कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर उसने उनका ही टैटू गुदवा लिया। इतना ही नहीं यामीन भविष्य में सीएम योगी से मिलकर उनको ये टैटू दिखाना चाहते है। उसकी मुलाकात अभी तक यूपी के मुख्यमंत्री से नहीं हुई है। यामीन ने सीएम योगी को उपहार के तौर पर उनका टैटू गुदवाया है।
समाजवादी पार्टी का किया यामीन ने किया था प्रचार
बता दें कि यामीन का स्थानीय सपा नेताओं से खूब नजदीकी रही हैं, विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए वोट भी मांगे थे। यामीन के फेसबुक पेज पर गैंगस्टर मामले में जेल गए अलीगंज के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव के साथ फोटो भी है। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के ऐसे फोटो भी हैं, जिनमें यामीन सपा नेताओं का सम्मान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में वह सपा नेताओं को मुकुट पहनाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब योगी का फैन है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।