यूपी विधानसभा उपचुनाव : BJP ने 10 सीटों पर की कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा, प्रतापगढ़ से नहीं उतारा कैंडिडेट

Published : Sep 29, 2019, 04:29 PM ISTUpdated : Sep 29, 2019, 04:37 PM IST
यूपी विधानसभा उपचुनाव : BJP ने 10 सीटों पर की कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा, प्रतापगढ़ से नहीं उतारा कैंडिडेट

सार

hindi.asianetnews.com ने बीजेपी के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा से पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि उपचुनाव में बीजेपी ने अपनादल को एक सीट देने का मन बना लिया है। अपना दल को प्रतापगढ़ सीट दी जा सकती है। बीजेपी ने भी सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है, जबकि प्रतापगढ़ सीट खाली रखी है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). चुनाव आयोग द्वारा यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख का ऐलान करने के बाद सभी पार्टियां सक्रीय हो गई हैं। रविवार को बीजेपी ने 10 सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा की। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने पांच कैंडिडेट्स के नामों का खुलासा किया। इससे पहले पार्टी ने अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। बसपा ने करीब सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नामों पर से पर्दा उठा दिया। कांग्रेस की बात करें तो उसने अभी किसी भी सीट पर अपने कैंडिडेट्स को फाइनल नहीं किया है। बता दें, hindi.asianetnews.com ने बीजेपी के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा से पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि उपचुनाव में बीजेपी ने अपनादल को एक सीट देने का मन बना लिया है। अपना दल को प्रतापगढ़ सीट दी जा सकती है। बीजेपी ने भी सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है, जबकि प्रतापगढ़ सीट खाली रखी है।

बीजेपी के कैंडिडेट्स
गंगोह सीट से कीरत सिंह, रामपुर सीट से भरत भूषण गुप्ता, इगलास (सुरक्षित) सीट से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट सीट से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर सीट से सुरेंद्र मैथानी, मानिकपुर सीट से आनंद शुक्ला, जैदपुर (सुरक्षित) सीट से अंबरीश रावत, जलालपुर सीट से राजेश सिंह, बलहा (सुरक्षित) सीट से सरोज सोनकर और घोसी से विजय राजभर को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स
घोसी सीट से सुधाकर सिंह, मानिकपुर सीट से निर्भय सिंह पटेल, जैदपुर सीट से गौरव कुमार रावत, जलालपुर सीट से सुभाष राय, प्रतापगढ़ से बृजेश वर्मा पटेल, लखनऊ कैंट सीट से आशीष चतुर्वेदी और गोविंदनगर से सम्राट विकास को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।

इन 11 सीटों पर होंगे उपचुनाव 
गंगोह (सहारनपुर), गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर सुरक्षित (बाराबंकी), बलहा (सुरक्षित), इगलास (अलीगढ़), घोसी और जलालपुर (अंबेडकरनगर)।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए