यूपी विधानसभा उपचुनाव : BJP ने 10 सीटों पर की कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा, प्रतापगढ़ से नहीं उतारा कैंडिडेट

hindi.asianetnews.com ने बीजेपी के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा से पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि उपचुनाव में बीजेपी ने अपनादल को एक सीट देने का मन बना लिया है। अपना दल को प्रतापगढ़ सीट दी जा सकती है। बीजेपी ने भी सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है, जबकि प्रतापगढ़ सीट खाली रखी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 10:59 AM IST / Updated: Sep 29 2019, 04:37 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). चुनाव आयोग द्वारा यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीख का ऐलान करने के बाद सभी पार्टियां सक्रीय हो गई हैं। रविवार को बीजेपी ने 10 सीटों पर अपने कैंडिडेट की घोषणा की। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने पांच कैंडिडेट्स के नामों का खुलासा किया। इससे पहले पार्टी ने अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी। बसपा ने करीब सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नामों पर से पर्दा उठा दिया। कांग्रेस की बात करें तो उसने अभी किसी भी सीट पर अपने कैंडिडेट्स को फाइनल नहीं किया है। बता दें, hindi.asianetnews.com ने बीजेपी के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा से पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि उपचुनाव में बीजेपी ने अपनादल को एक सीट देने का मन बना लिया है। अपना दल को प्रतापगढ़ सीट दी जा सकती है। बीजेपी ने भी सिर्फ 10 सीटों पर ही अपने कैंडिडेट्स के नाम की घोषणा की है, जबकि प्रतापगढ़ सीट खाली रखी है।

बीजेपी के कैंडिडेट्स
गंगोह सीट से कीरत सिंह, रामपुर सीट से भरत भूषण गुप्ता, इगलास (सुरक्षित) सीट से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट सीट से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर सीट से सुरेंद्र मैथानी, मानिकपुर सीट से आनंद शुक्ला, जैदपुर (सुरक्षित) सीट से अंबरीश रावत, जलालपुर सीट से राजेश सिंह, बलहा (सुरक्षित) सीट से सरोज सोनकर और घोसी से विजय राजभर को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट्स
घोसी सीट से सुधाकर सिंह, मानिकपुर सीट से निर्भय सिंह पटेल, जैदपुर सीट से गौरव कुमार रावत, जलालपुर सीट से सुभाष राय, प्रतापगढ़ से बृजेश वर्मा पटेल, लखनऊ कैंट सीट से आशीष चतुर्वेदी और गोविंदनगर से सम्राट विकास को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।

Latest Videos

इन 11 सीटों पर होंगे उपचुनाव 
गंगोह (सहारनपुर), गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, प्रतापगढ़, मानिकपुर चित्रकूट, रामपुर, जैदपुर सुरक्षित (बाराबंकी), बलहा (सुरक्षित), इगलास (अलीगढ़), घोसी और जलालपुर (अंबेडकरनगर)।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन