गंज कोतवाली क्षेत्र में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट ने भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खां हमजा मियां की गाड़ी रोककर उसकी जांच की। इसके बाद प्रचार सामग्री मिलने पर उसे सीज कर दिया गया। कार्रवाई से नाराज समर्थकों ने इसके बाद मजिस्ट्रेट से अभद्रता की। मामले को लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामपुर: गंज कोतवाली क्षेत्र में उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट द्वारा भाजपा-अपना दल गठबंधन प्रत्याशी नवाबजादा हैदर अली खां हमजा मियां की गाड़ी रोककर जांच की। इस दौरान गाड़ी में प्रचार सामग्री भी बरामद हुई। जब मजिस्ट्रेट ने गाड़ी रोककर कार्रवाई की तो समर्थकों ने अभद्रता की। इस मामले को लेकर मजिस्ट्रेट द्वारा गंज कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई। वहीं गाड़ी को सीज कर दिया गया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही थी चेकिंग
मामला रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। चुनाव में आचार संहिता का पालन करवाने के लिए उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। रामपुर की शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य एके मधुर उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। रविवार को वह अपनी टीम के साथ मंडी चौकी के पास पुलिस टीम की मौजूदगी में वाहन चेकिंग कर रहे थे।
जारी आदेश का हो रहा था उल्लंघन
टीम ने जब वहां से गुजर रहे अपना दल प्रत्याशी हमजा मियां की गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें 4 हजार पम्फलेट मिले। मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रत्याशी के लिए यह गाड़ी पास जारी किया गया है। जिसका इस्तेमाल सिर्फ प्रत्याशी ही कर सकता है। प्रचार सामग्री के लिए अन्य वाहन की अनुमति लेनी होती है। जाहिर तौर पर यह आदेश का उल्लंघन है।
मजिस्ट्रेट ने सीज किया वाहन
आरोप है कि इसके बाद प्रत्याशी समर्थकों ने मजिस्ट्रेट से अभद्रता की। मजिस्ट्रेट ने गाड़ी व प्रचार सामग्री को सीज कर गंज कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं वाहन चालक और समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
करहल में अखिलेश यादव बोले- भाजपा को हटाने के लिए किसान से लेकर नौजवान तक हैं तैयार
BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, बलिया से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर को मिला टिकट